information About Yoga II marit list
स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर तथा स्नातक पंचम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु पंजीकरण की आज अंतिम तिथि 19 दिसम्बर तथा समस्त प्रपत्रों सहित आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 21 दिसंबर है | उक्त तिथि के उपरांत कोई आवेदन पत्र स्वीकार नही किया जाएगा |
स्नातक पंचम सेमेस्टर के सभी छात्र छात्राएं दिनांक 10 नवंबर तक अपना आवेदन पत्र तथा फीस रसीद संबंधित प्रवेश संयोजक के पास जमा कर अपना प्रवेश निश्चित रूप से सुनिश्चित करें |
सभी छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है कि वे पिछली कक्षा की पुस्तकें 10 नवंबर तक पुस्तकालय को अवश्य वापस कर दें तथा BSc v के छात्र 6 नवंबर से तथा B.A.v तथा B.Com v के छात्र/छात्रायें दिनांक 10 नवंबर के बाद फीस रसीद, आधार कार्ड की फ़ोटो कापी तथा रंगीन फ़ोटो के साथ उपस्थित हो कर पुस्तकालय से पुस्तक प्राप्त कर सकते है |
स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रथम वरीयता सूची के समस्त छात्र छात्राओं को सूचित करना है कि प्राचार्या महोदया के आदेशानुसार , प्रथम वरीयता सूची के छात्रों के प्रवेश की तिथि 12 अक्टूब तक विस्तारित कर दी गयी है ।
NCC के लिये निम्न गूगल लिंक से ऑनलाइन आवेदन करें । https://forms.gle/dBwt6EbtpG5t5y8s6
स्नातक/ स्नातकोत्तर III सेमेस्टर तथा V सेमेस्टर के छात्र छात्राओं के प्रवेश आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ की जा चुकी है पंजीकरण शुल्क 50 रुपये जमा करने से प्राप्त DUxxxxxxx नम्बर से दो दिन बाद login करने पर प्रवेश आवेदन फार्म खुलेगा । , पूर्व परीक्षा परिणाम आने के बाद ही पंजीकरण अथवा प्रवेश शुल्क जमा करें।
प्रत्येक अभ्यर्थी को UGC की वेवसाईट पर एन्टी रैंगिंग सम्बंधित पंजीकरण कराना आवश्यक है, जिसकी एक प्रति प्रवेश के समय प्रस्तुत करना अनिवार्य है, छात्रों की सुविधा के लिए एन्टी रैंगिंग में पंजीकरण हेतु आवश्यक निर्देश वेवसाईट पर दिए गये है |
डा0सुरेश कुमार जी को परीक्षा नियंत्रण कार्यालय का PRO, नियुक्त किया गया है। अतः परीक्षा सम्बन्धित समस्त जानकारियां बच्चे डा0सुरेश कुमार जी से उसके फोन नं 0से पता कर सकते हैं। फोन नं 0=9897986995.
लाकडाउन के दौरान किसी भी समस्या के लिए छात्र छात्रा निम्न हेल्पलाइन पर सम्पर्क कर सकते हैं। 01352430495
Pt. Lalit Mohan Sharma Government Post Graduate College, Rishikesh ( Autonomous College ) Address:Haridwar Road, Rishikesh, Distt. Dehradun, Uttarakhand- 249201 Phone :0135-2430495 Fax :0135-2430495 Email : gpgcrishikesh@gmail.com Website :www.gpgcrishikesh.org
2017-20 Pt. Lalit Mohan Sharma Government Post Graduate College Rishikesh, ( Autonomous College ) Uttarakhand | Developed By Softmaart